रानीगंज/ सुरक्षा की तरफ से स्टेट बैंक रानीगंज के नये प्रबंधक धनंजय प्रसाद का स्वागत किया गया। संस्था की तरफ से प्रमाण पत्र देकर उनका स्वागत किया गया। नए प्रबंधक ने बताया कि पानागढ़ से उनका रानीगंज में ट्रांसफर हुआ है लोन अकाउंट को और भी आगे ले जाना है लघु उद्योग व्यवसायी के व्यवसाय को और आगे ले जाने के लिए कम दर के ब्याज में लोन मुहैया कराया जाएगा। किसी तरह की भी कोई परेशानी व्यवसायी को मत हो इसका ध्यान रखूंगा इसके लिए लोगों के पास जाकर उनकी मदद की जाएगी एवं बैंक का रेवेन्यू भी और आगे ले जाऊंगा। शहर में व्यवसाय को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि इस शहर का नाम सामाजिक कार्यों की दृष्टिकौण से काफी प्रसिद्ध है। यहां के एक-एक व्यवसायी की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। उन्होंने सुरक्षा संस्था के पदाधिकारी के प्रति आभार प्रकट किया कि यहां आते ही मेरा स्वागत किया गया इससे मेरा मनोबल बढा है। किस शहर के लोग विभिन्न विभाग के अधिकारियों की इज्जत करते हैं जिससे हमारा हौसला भी अफजाई होता है। सुरक्षा के अध्यक्ष दलजीत सिंह एवं संजीत गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर पुराने प्रबंधक अभिजीत रजक का विदाई समारोह भी किया गया। उनका तबादला मुंबई में हो गया है।