रानीगंज/ तिरुवेन्ना हेल्थ केयर के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हेल्थ केयर के महिला एवं पुरुष अधिकारियों ने रक्तदान किया। हेल्थ केयर के डायरेक्टर विकास खेमका एवं रमेश भौमिक ने रक्तदान करने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं कहा कि रक्तदान महादान ने रक्तदान करके किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है रक्त देने से शरीर भी स्वस्थ रहता है सभी लोगों को रक्तदान आंदोलन में आगे आने की जरूरत है। इस मौके पर आसनसोल जिला ब्लड बैंकिंग की तरफ से रक्त संग्रह किया गया। डॉ विकास रावत ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का होना काफी जरूरी है क्योंकि ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए सामाजिक संस्थान एवं सभी अस्पतालों को भी इस दिशा में आगे आने की जरूरत है।