विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान में पुरुषो से आगे निकली महिलाए 

15 रक्तदाताओ में 11 महिलाए , 9 महिलाओं ने जीवन में पहली बार किया रक्तदान

कुल्टी,विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर कुल्टी रविंद्र कला केंद्र में शुक्रवार को कुल्टी मदद फाउंडेशन एवम बराकर मारवाड़ी महिला समिति के संजुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर में 11 महिला एवम चार पुरुष सहित कुल 15 लोगो ने भीषण गर्मी के बावजूद बढ़चढ़ कर रक्तदान किया ।
साथ ही शिविर में पहली बार कुल 8 महिला एवम 2 पुरुष जीवन का प्रथम रक्तदान किया ।
सभी रक्तदाताओं को अतिथियो द्वारा मोमेंटो एवम प्रमाणपत्र देकर रक्तदान सम्मान से सम्मानित किया गया ।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ सर्वप्रथम कवि गुरु रविंद्रनाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद अतिथिओ द्वारा शिविर का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।


शिविर में प्रथम कुल्टी मदद फाउंडेशन के संस्थापक एवम कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर चौबे , अध्यक्ष डा ममता मिश्रा, उपाध्यक्ष पंकज प्रसाद महासचिव रिंकू चौबे , कोषाध्यक्ष किरन प्रसाद , बराकर मारवाड़ी महिला समिति की रजनी माधोगड़िया, संगीता अग्रवाल, किरण अग्रवाल, कुल्टी टाउन सोसल वेलफेयर के तपन सरकार, सीखा बागची, प्रभाकर शाहा , सेल राइट्स के महाप्रबंधक प्रभारी शुसांत भट्टाचार्य, महाप्रबंधक उज्ज्वल मुखर्जी,मारवाड़ी युवा मंच कुल्टी के राजेंद्र पोद्दार एवम अनूप सर्राफ,अखिल भारतीय बरनवाल मोदी समाज के महासचिव प्रेमलाल वर्णवाल,जाने माने चित्रकार सुमित गांगुली , ममता चेरेटेबल के असीम माजी, आसनसोल एकतायन के भोला , टीपू सुलतान मेमोरियल से मोहमद सोहेल , प्रतिध्वनि फाउंडेशन आसनसोल से सुरंजना मुखर्जी, राज भट्टाचार्य, कनजिउमर राइट्स की मिठू मुखर्जी, सीटी केबल के कर्णधार जयदीप मुखर्जी, कुल्टी मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष साक्षी पोद्दार , सचिव रीना अग्रवाल, आशा अग्रवाल ,अग्निबीना की रंजना भट्टाचार्य, आस्था द प्राइड के सुकांत सिन्हा, आत्मदिशा के देबीदास राय, सांस्कृतिक जगत की जानी मानी कलाकार प्रणति सेनगुप्ता, अपर्णा मजूमदार, अर्रघा सेनगुप्ता , समाजसेवी काकली चटर्जी , सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवम समाजसेवी संगठन के लोग मौजूद थे ।

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में एक ही परिवार से कुल्टी मदद फाउंडेशन के रवि शंकर चौबे एवम उनकी धर्मपत्नी रिंकू चौबे , अलावा किरण प्रसाद, ममता पोद्दार, कुणाल मित्रा, ममता सरैया, सहित अपने जीवन में पहली बार रक्तदान करने वालों में एक ही परिवार के मो साहिद एवम उनकी भाभी संजीदा खातून, पलक माधोगड़ीया, सुमिता मुखर्जी, शिवानी झा, दिव्या गुप्ता, मनीषा केशरी, रौनक दास ने पहली बार रक्तदान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?