चिरकुंडा। मानव सेवा परिवार और नारायणी परिवार चिरकुंडा के द्वारा चिरकुंडा रेल फाटक हनुमान मंदिर के समीप राहगीरों के बीच पूरी सब्जी का वितरण किया गया। करीब 350 लोगो ने भोजन किया।मौके पर परिवार के मंजू अग्रवाल, बबिता गढ़याण, विनीता अग्रवाल, लता अग्रवाल, तरुण साव, नंदलाल रावत, मटरू अग्रवाल, निरंजन चटर्जी आदि थे।