पुरुलिया : पुरुलिया के संतालडी थाना अंतर्गत भोजुडी पुलिस चौकी की पुलिस ने एक दिन से लापता महिला का शव बरामद किया। मृत महिला का नाम गीता परमाणिक है। उम्र 51 साल, उनका घर रघुनाथपुर ब्लॉक नंबर 2 के संतालडी बस्ती में है।
मालूम हो कि महिला रविवार से लापता थी। सोमवार की दोपहर क्षेत्रवासियों ने उसे भोजुडी कोल वासरी के राधाबांध इलाके में चायपुकुर के सामने जंगल में पड़ा देखा और भोजुडी पुलिस चौकी की पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने जाकर शव को बरामद किया।
मंगलवार सुबह करीब 11 बजे भोजुडी पुलिस चौकी की पुलिस ने शव को पुरुलिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शवगृह में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।