कोलकाता । फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ के चेयरमैन अरविन्द बियानी, अध्यक्ष कमल कुमार (बंटी) सराफ, निवर्तमान अध्यक्ष अजय कुमार सराफ, पूर्व अध्यक्ष शरद कुमार केडिया, एवं शिक्षाश्री लक्ष्मी नारायण गोयनका के मार्गदर्शन में 50 दिन से प्रतिदिन हजारों नागरिकों को शीतल नीम्बू शिकंजी, गरम इटली संग चटनी, शीतल गुलाब शर्बत, दही छाछ, पाइनएप्पल शर्बत वितरण से सेवाकार्य बड़ाबाजार के बड़तल्ला स्ट्रीट में किया जा रहा है । संस्था के सचिव काशी प्रसाद धेलिया ने बताया प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए जून महीने में सेवा कार्य जारी रहेगा । राजेश ढांढनिया, संजय शर्मा, सम्पत सिंघानिया, राम अवतार शर्मा, सुशील धेलिया, विजय सराफ (संगम शेरवानी), शिव कुमार बूबना, सुरेश कासट, विनोद कासट, राजेश कासट, श्याम गुप्ता, किशन कुमार गोयल एवम कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।