कोलकाता । राममय, भक्तिपूर्ण वातावरण में स्वर्गीय उमाकांत तिवारी के पुत्र नटवरलाल तिवारी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की । श्रीराम कथा वाचक राजन महाराज, समाजसेवी राधेश्याम गोयनका, सुशील गोयनका (इमामी), जे पी सिंह, जगदीश अग्रवाल, अरुण गुप्ता, गोविन्द राम ढानेवाल, सीताराम शर्मा (गुरुजी), बलदेव केडिया एवम मित्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तिवारी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की । निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानंद महाराज, भागवताचार्य त्रिभुवनपुरी महाराज ने अपने संदेश में कहा नटवरलाल तिवारी का आकस्मिक स्वर्गवास तिवारी परिवार के लिये अपूरणीय क्षति है । ईश्वर तिवारी परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे । पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी एवम तिवारी परिवार के सदस्यों ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।