
चिरकुंडा। सुर्योदय सेवा समिति चिरकुंडा शाखा द्वारा गांजा गली मोड़ के समीप मतदाताओं के सुविधार्थ मतदाता सेवा केन्द्र खोला गया था।समिति द्वारा मतदान केन्द्र में ठंडा पानी की व्यवस्था की गई थी वहीं जरूरतमंद मतदाताओं के लिए वाहन की भी व्यवस्था की गई थी।
इस संबंध में समिति के अध्यक्ष श्याम गाडिया ने बताया कि मतदाता के लिए समिति द्वारा ठंडे पानी की व्यवस्था जेकेआरआर इंटर स्कूल ,श्रीमति छोटकी देवी बालिका उच्च विद्यालय,गांजा गली स्थित बालक-बालिका मध्य विद्यालय ,नंदलाल हाई स्कूल , मध्य विद्यालय कापासारा स्थित मतदान केन्द्र में की गई थी साथ ही जिन मतदाता का मतदान केन्द्र दूर था उनके लिए वाहन की भी व्यवस्था की गई थी।मौके पर श्याम गाडिया , रवि निगानियां , अजय माधोगडिया , गुडडू साव , रोहित खरकियां , प्पपू शर्मा , बिजय अग्रवाल , राजू जिंदल , आनन्द शर्मा आदि थे।
