कुल्टी। कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी अंतर गत लालबत्ती क्षेत्र में शुक्रवार दिन रात्रि लुट कि एक ओर घटना घटी जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया वही ओर सभी भाग निकले।
लच्छीपूर दिशा लाल बत्ती क्षेत्र मे आए दिन दलालों द्वारा ग्राहकों के साथ लूटपाट की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को बिहार के मोकामा थाना क्षेत्र से तीन लोगों लालबत्ती क्षेत्र पहुंचे जिसे दलालों द्वारा मनीष उर्फ धोनी के दुकान पे ले गया जहां से एसी रूम में नाच गाना मे ले गया कारीबन तीन रात्रि बजे एक लाख का बिल की मांग की बोरोध करने पर लुटेरों का गैंग प्रवेश करता हैं तीनो लोगो को दो कमरों में बंद कर मार पीट की जाती है चेन, अंगूठी, मोबाइल, एटीएम कार्ड कैश छीन लिया गया किसी प्रकार इन लोगों की चिल्लाने की आवाज कुछ योनकर्मियों के कानो तक गई इन लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलीस ने समय ना गवाते पहुंच तीनों युवकों को आजाद करवाया परंतु अधेरे का फायदा उठाकर गली के रास्ते कुछ भग दलाल भाग निकाला परंतु दो को धोनी ओर उसका एक सहयोगी पुलीस ने दबोच लिया। सूत्रो से मिली जानकारी अनुसर दलाल मनीष उर्फ धोनी के दुकान पर इनलोगो को ले कर पहुंचा था दुकानदार द्वारा रोहन नमामक यूवक के साथ अली नामक यूवक के एसी कमरे में ले जा 3 बजे रात्रि इन लोगो का एक लुटेरा दल अलग कमरे मे ले जा कर मार पीट कर लुट रहा था।
यौन कर्मियो ने अपना नाम व तस्वीर ना छापने के शर्त पर बताया कि कई दुकानदार ओर एसी रूम के मालिक इन लोगो से मीला हुवा है। कुछ दलाल जो पास के इलाक़े के है इनसे संपर्क में रहते हैं देर रात्री मे प्रेतक दिन कई लोगो से लाखो रुपए लुट कर रहे वही इन लोगो को सत्ता ओर विपक्ष दलों के छुट भईया का समर्थन प्राप्त है। घटना के जो मामला सामने आ जाता है उसके बाद यह नेता अपना रोल निभाते और मामला रफा दफा कर दिया जाता है।
वही कुछ पुराने अधेड़ औरत कर्मियों ने बताया कि यह लाल बत्ती क्षेत्र काफी पुराना और यहां वर्षों से प्रत्येक रात्रि बजार लगता हैं। परंतु इस प्रकार का लूटपाट की घटना कभी नहीं होती थी। ग्राहकों के साथ ना ही इस प्रकार से मारपीट की जाती थी ना ही लूटा जाता था। जब से यौन पल्ली बजार लगा है उस समय से पुलीस के 3 से 4 सिपाही का रात्रि में पहरा राहत था पूरा बजार को बंद कर ही पुलिस जाती थी। परंतु कुछ महीनो से यहां के पुलीस बुथ से पुलीस को हटा लिया गया है जिससे बाद से ऐसे लोगो का मनो बल बढ़ता चला गया रातों रात अमरी बनने के लालच कुछ अपराधियों के साथ मिलकर लाखो रुपए लुट कर रहे हैं। इन लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की पहले जैसा ही पुलिस की तैनाती क्षेत्र को लुटेरों से मुक्त करे।
