
अंतरराष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा ए जे बैंक्वेट में बाड़मेर से पधारे मशहूर लोक गायक दादा खान के राजस्थानी लोक गीतों की संध्या का आयोजन किया गया। समारोह का उदघाटन समाजसेवी भानीराम सुरेका ने किया तथा अध्यक्षता सम्मेलन के अध्यक्ष दिनेश बजाज (पूर्व विधायक) ने की। संचालन महासचिव प्रदीप ढेडिया ने किया।
विशेष अतिथि पश्चिम बंगाल सरकार के पूर्व राज्य मंत्री तापस राय ने अपने संबोधन में मारवाड़ी समाज के साथ उनके पुराने संपर्कों का संस्मरण बताए तथा कहा की मारवाड़ी समाज का बंगाल के उन्नयन में बहुत बड़ा योगदान है। अतिथि पार्षद विजय ओझा ने भी अपना सारगर्भित वक्तव्य दिया। उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद सराफ, कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, सचिव सुशील तुलस्यान, संयोजक हरी सोनी एवं जनसंपर्क सचिव अरुण प्रकाश मल्लावत ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथि कमल लाखोटिया, पूर्णिमा कोठारी, पवन बंसल, प्रीति सेठिया, मनीषा बजाज के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा बढ़ाई। दादा खान ने अपने सुरीले राजस्थानी लोक गीतों से उपस्थित दर्शकों को खूब रिझाया।
