रानीगंज/ अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा रानीगंज की प्रांतीय बैठक हुई जिसमें कोलकाता की प्रांतीय अध्यक्ष विनीत अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष कंचन डोलिया मौजूद थे उनकी उपस्थिति में रानीगंज शाखा द्वारा एक सिलाई स्कूल का उद्घाटन हुआ उसके बाद बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष विनीत ने राष्ट्र एवं प्रांत से आए हुए कार्यों के बारे में जानकारी दी सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी की आसपास के आदिवासी गांव में जाकर उनके उत्थान के लिए काम करना जिसमें शिक्षा पर जोर दिया गया कार्यक्रम में समिति की सदस्ये मौजूद थी अध्यक्ष अंजू सतनालीका, कोषाध्यक्ष सोनम चौधरी, सहसचिव सोना गोरीसरिया , रीना खेतान ,नेहा झुनझुनवाला, प्रीति क्याल ,स्मिता बजाज ,रश्मि भालोटया, रेनू केजरीवाल ,संगीता सुरेखा समिति के वरिष्ठ मेंबर्स भी मौजूद थे सबकी मौजूदगी में कार्यक्रम सफल हुआ।
