पार्षद आलोक बोस ने श्रीजिका चक्रवर्ती को उत्तरी पहनाकर एवं फूलों का बुके देकर बधाई दी

 

रानीगंज। रानीगंज अशोकपल्ली निवासी रानीगंज गांधी स्मृति बालिका विद्यालय की छात्रा सृजिका चक्रवर्ती 2024 हायर सेकेंडरी परीक्षा में 500 में से 486 (97.2%) अंक प्राप्त कर पश्चिम बर्दवान जिले में प्रथम स्थान पर रहीं। इस दौरान वार्ड संख्या 93 के पार्षद आलोक बोस उनके घर में श्रीजिका चक्रवर्ती मिले उन्हे उत्तरी पहनाकर एवं फूलों का बुके देकर श्रीजिका को बधाई दी। इस दौरान पार्षद आलोक बोस ने कहा कि श्रीजिका जैसे छात्राएं सिर्फ परिवार के लिए ही नहीं इस क्षेत्र और पूरे राज्य के लिए गौरव का विषय है उनके जैसे विद्यार्थी ही आने वाले समय में इससे प्रदेश और राष्ट्र की बागडोर संभालेंगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने इतने अच्छे नंबरों से परीक्षा पास की है उसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक पार्षद के तौर पर ही नहीं व्यक्तिगत तौर पर भी वही यह कहना चाहते हैं कि भविष्य में अगर इस मेधावी छात्रा को पढ़ाई लिखाई के मामले में किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हुई तो वह हमेशा उसके लिए तैयार हैं, वही श्रीजीका चक्रवर्ती ने कहा कि उन्हें अपने परीक्षा के परिणाम से बेहद खुशी है उन्होंने जो मेहनत की थी परिणाम उसके अनुसार ही आए हैं उन्होंने बताया कि वह आने वाले समय में शिक्षक बनना चाहते हैं क्योंकि बचपन से ही उनको शिक्षक बनने का शौक है और वह चाहते हैं कि वह अंग्रेजी की शिक्षिका बने इसके साथ ही उन्होंने अपने माता-पिता अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों अपने शिक्षकों और स्कूल को धन्यवाद दिया जिन्होंने हर कदम पर उनकी हौसला अफजाई की थी वहीं उन्होंने आने वाले सालों में जो बच्चे बोर्ड परीक्षा देंगे उनको सलाह दे की वह घर में भी मन लगाकर पड़े और उनके शिक्षक जिन विषयों पर ज्यादा जोर देने की सलाह देते हैं उसके अनुसार उन विषयों पर ज्यादा तवज्जो दें। वही अपनी लाडली पोती के इस सफलता से बेहद खुश उनकी दादी ने भी अपने पोते की इस सफलता पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि उनके लिए यह पल बेहद महत्वपूर्ण है और खुशियों भरा है उन्होंने कहा कि आज की तारीख में बेटीयां जितना आगे बढ़े समाज के लिए उतना ही अच्छा है जब हमने उनके पिता सूजन चक्रवर्ती से बात की तो वह भी अपनी बेटी की सफलता से काफी गैारवान्वित दिखे उन्होंने बताया कि उनके शिक्षकों ने उनकी बेटी का जिस तरह से मार्गदर्शन किया है उनकी बेटी ने उनके परामर्शों का अनुसरण किया और यही वजह है कि आज उनकी बेटी इस मकाम पर है हालांकि श्रीजिका एक अंक की वजह से पूरे प्रदेश में मेरिट लिस्ट में पहले 10 में नहीं आ सकी इस पर जब हमने उनके पिता से पूछा कि क्या वह रिव्यू करवाएंगे तो उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने कहा है कि वह रिव्यू करना नहीं चाहती उनको जो नंबर मिला है उसे वह संतुष्ट है। अपने बेटे के इस अपार सफलता से उनकी मां भी बेहद खुश हैं उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को जो अंक मिला है वह बेहद सराहनीय है उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने हमेशा पढ़ाई में काफी मेहनत की है और मोबाइल का इस्तेमाल वह बहुत कम किया करती थी कभी पढ़ाई से अगर थोड़ी थकान महसूस हुई तो थोड़ी देर के लिए मोबाइल पर गाने सुन लिया करती थी इसके अलावा उसने हमेशा पढ़ाई पर ही ज्यादा ध्यान दिया उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि रात रात भर जाग कर उनके बेटे ने पढ़ाई की होगी लेकिन जब भी वह पढ़ती थी मन लगाकर पढ़ती थी,हालाकी परीक्षा से पहले उनकी बेटी ने रात जागकर पढ़ाई की थी और उसे समय वह अपने बेटे के साथ रहती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?