रानीगंज/सुप्रसिद्ध समाजसेवी मनोज ओझा के माता-पिता राजबलम ओझा एवं श्रीमती देवी ओझा की 52 वी सालगिरह के अवसर पर रानीगंज का आस्था का केंद्र श्याम मंदिर में पूजा अर्चना के साथ रानीगंज गौशाला जाकर गौ माता की पूजा अर्चना की एवं गौ माताओ को भोजन करवाया। बुजुर्ग दंपत्ति ने बतलाया कि सालगिरह के मौके पर गरीब असहाय लोगों की मदद करके एवं दिनभर पूजा पाठ धर्म का काम करके काफी अच्छा लगा उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि सालगिरह के मौके पर बड़े-बड़े खुशी के कार्यक्रम का आयोजन जरूर करें इसके साथ-साथ कुछ पल गरीबों के साथ भी बीताए मन में काफी सुकून मिलेगा गरीबों की चेहरों में खुशियां लाना बहुत बड़ी समाज सेवा है। मनोज ओझा ने बतलाया है कि उसके माता-पिता धार्मिक स्वभाव के हैं एवं सच्चे मार्ग पर चलकर आज उनके परिवार का नाम पूरे शहर में समाज सेवा के क्षेत्र में लोग उन्हें पहचानते हैं। अपने परिवार वालों को जन्मदिन एवं सालगिरह के अवसर पर सेवा का काम करने का संकल्प करवाया।