कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी विधानसभा के बराकर इलाके मे शनिवार देर रात पाँच महीने की मासूम बच्ची अलिसा की उसकी 14 वर्षीय बुआ आयशा द्वारा पानी से भरे सीवर मे डुबोकर हत्या करने के मामले मे हत्यारी बुआ के खिलाफ मृतक बच्ची के माता – पिता के द्वारा बराकर पुलिस फाड़ी मे दिए गए लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्यारी बुआ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, ऐसे मे मृत बच्ची की नानी मदीना खातून ने बुधवार को आरोपी आयशा की माँ रिंकी के ऊपर भी गंभीर आरोप लगाया है और अपने परिजनों व इलाके के लोगों के साथ बराकर पुलिस फाड़ी का घेराव करते हुए यह मांग की है की पुलिस एफआईआर मे आरोपी आयशा की माँ रिंकी का भी नाम दर्ज करे वह वह इस लिए की उनकी नतनी अलिसा की हत्या के पीछे एक अकेले आयशा का हाँथ नही बल्कि उसकी माँ रिंकी का भी हाँथ है, दोनों के सांठ -गांठ से ही इस निर्मम हत्या को अंजाम दिया गया है, मदीना ने यह भी कहा की रिंकी और उसके पति नौशाद उनको रास्ते मे रोककर केश उठाने की धमकी भी दे रहे हैं, वह कह रहे हैं की अगर उसने केश नही उठाई तो वह उसके घर मे एक और सदस्य का हत्या कर देंगे ऐसे मे अगर यह खुनी खेल बंद करना है तो वह इस केश को उठा ले नही तो इस खुनी खेल का बुरा अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाए, यहीं नही इलाके के लोगों का पुलिस से यह मांग है की वह हत्यारोपी परिवार को इलाका छोड़कर कहीं और चले जाने को कहे