रानीगंज/जमुरिया गांव मैं तीन दिवसीय कीर्तन अंतिम दिन राधा कृष्ण का जुलूस निकाल के मोहल्ला में घूम के अबीर गुलाल खेलते हुए पूरे जमुरिया की परिक्रमा की। तीन दिनों की पूजा कीर्तन का आयोजन हुआ अंतिम दिन नगर परिक्रमा देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां के साथ अबीर गुलाल खेलते भक्तगण राम कीर्तन का जाप करते रहे। यह पूजा ग्रामीणों के लिए जागृत पूजा कहा जाता है इस पूजा का काफी महत्व है।