आसनसोल। आसनसोल के कुल्टी थाने के सांकतोड़िया थाना क्षेत्र के कैंप नंबर 11 मायलगाड़ा इलाके में एक तालाब से एक युवक का शव बरामद किया गया। गुरुवार की रात हुई इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. मालूम हो कि नेहाल कुमार घासी (28) नामक युवक का शव गुरुवार की रात तालाब से बरामद किया गया था.मृतक युवक उसी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा। शुक्रवार की सुबह युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया.
मृत युवक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गयी है.पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है. यह भी पता चला है कि नेहाल कुमार घासी नाम का युवक गुरुवार की रात उस इलाके में 4/5 युवकों के साथ था. पुलिस ने मृत युवक के दो दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उसकी रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि आखिर युवक की मौत किस वजह से हुई। घटना की जांच शुरू हो गई है.