आसनसोल। आसनसोल संसदीय क्षेत्र में मतदान 13 मई को ही संपन्न हो चुका है। यहां से तृणमूल कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा और भाजपा के एसएस अहलूवालिया के बीच टक्कर कांटे की मानी जा रही है। वही इंडिया गठबंधन के माकपा प्रत्याशी जहांनारा खान भी रेस में शामिल है।मतदान समाप्त होने के बाद से शिल्पांचल के गलियों, चौक-चौराहों से लेकर सोशल मीडिया पर एक ही चर्चा है कि आसनसोल का सांसद कौन बनेगा ? इसे लेकर लोग तरह-तरह के समीकरण का आकलन कर रहे हैं। कोई शत्रुघ्न सिन्हा तो कोई एसएस अहलूवालिया का पलड़ा भारी बता रहा है। इसी क्रम में भाजपा नेता सह आसनसोल के पूर्व मेयर, पांडेश्वर के पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर अपना दावा पेश किया है l उन्होंने लिखा है की ” आसनसोल संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी एसएस अहलुवालिया जी 50 से 70 हजार के अंतर से जीत रहें है l जिसे लेकर राजनितिक हल्को में चर्चा तेज़ हो गई है l वैसे जीत को लेकर दोनों ही दल के नेता दवा कर रहें है, लेकिन ये तो 4 जून को ही पाता चलेगा जीत का ताज किसके सर पर बंधेगा l