
चिरकुंडा। चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में पीएचईडी के पाइप में लीकेज होने के वजह से चिरकुंडा क्षेत्र के कई मोहल्ले में पानी का जो फ्लो होना चाहिए वह फ्लो नहीं होने के कारण लोगों को पर्याप्त जल नहीं मिल रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए चिरकुंडा नगर परिषद के निवर्तमान पार्षद प्रदीप गोराई ने बताया कि चिरकुंडा सब्जी बाजार के समीप पीएचईडी के पाइप में लीकेज हो जाने के कारण काफी पानी नाले में बेकार बह जा रहा है और मोहल्ले में पानी का फ्लो काफी कम हो जा रहा है जिसके चलते इस भीषण गर्मी में पूर्ण जलापूर्ति नहीं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पीएचईडी के विभागीय तकनीकी अधिकारियों से बात की गई और समस्या से अवगत कराया गया तो पीएचईडी के अधिकारियों ने कहा कि अब जो भी मरम्मती का काम होगा वह चुनाव के बाद होगा चुनाव तक ऐसे ही चलता रहेगा।
इस पाइप के माध्यम से चिरकुंडा नीचे बाजार, कापासारा व नदी किनारे स्थित मोहल्ले में जिसकी जनसंख्या करीब 25000 के आसपास है जिनको पूर्ण रूप से पर्याप्त जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और प्रतिदिन सैकड़ो गैलन पानी नाले में पाइप लीकेज से निकलकर चला जा रहा है जिनको विभाग को सूचित भी किया गया और विभाग द्वारा उचित कार्रवाई नहीं हो रही है।
