कोलकाता । बीरभूम नरसंहार मामले में सीबीआई जांच का आदेश कलकत्ता हाईकोर्ट की ओर से दिए जाने के बाद अब पुरुलिया जिले के झालदा में गोली मारकर मौत के घाट उतारे गए कांग्रेस पार्षद तपन कुंडू मामले की जांच भी सीबीआई से कराने की मांग परिवार की ओर से की गई है। उनकी पत्नी पूर्णिमा कुंडू ने शुक्रवार को इस बाबत हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई है। इसे स्वीकार कर लिया गया है। कुंडू की पत्नी ने कोर्ट से कहा है कि मेरे पति की हत्या के बाद मेरे ज्येष्ठ के बेटे के साथ थाना प्रभारी की बातचीत के जो ऑडियो वायरल हुए हैं वह दिल दहलाने वाले हैं। मेरे पति की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है। इसमें थाना प्रभारी भी शामिल हैं इसलिए राज्य पुलिस की जांच में हकीकत सामने आएगा ऐसी उम्मीद नहीं है। उन्होंने प्रार्थना की है कि हत्याकांड की सीबीआई जांच कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके। आगामी सोमवार को हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई होगी।