
कोलकाता : जोड़ासाकू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 41 में उत्तर कोलकाता लोकसभा सीट से खड़े तृणमूल उम्मीदवार सुदीप बंदोपाध्याय ने रोड शो करके जनता से मांगा वोट।

इसकी शुरुआत 145 बी चितरंजन एवेन्यू स्थित गांधी मूर्ति से लेकर जोड़ासाकू ठाकुर बाड़ी तक रोड शो किया । इस दौरान तृणमूल उम्मीदवार को देखने के लिए सड़क किनारे लोगों की भीड़ उमड़ी रही, लोग उनको मोबाइल कैमरे में कैद करते दिखे तो वही सुदीप बंदोपाध्याय जनता से वोट मांगते देखे गए।

वही सुदीप बंदोपाध्याय की इस चुनावी रैली में वार्ड 41 की पौरमाता रीता चौधरी, वार्ड सभापति तपन राय, पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब, डॉ उमेश चौधरी पूर्व पार्षद,तृणमूल युवा कांग्रेस सभापति सूरज यादव,आईएनटीटीयूसी सभापति प्रमोद माली,हाजी खुर्शीद आलम, राजेश सिंह आरजू भाई,श्यामलाल दुबे, राजेश शुक्ला,गोविंद साव, गौतम चौधरी,मनीष गुप्ता,उत्तम सोनकर सहित तृणमूल के कई नेता और कर्मी उपस्थित रहे और वार्ड नंबर 41 की जनता से अपने तृणमूल उम्मीदवार के लिए वोट मांगते देखे यह कहकर की वह सुदीप बंदोपाध्याय को वोट देकर तृणमूल सुप्रीमो पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों को मजबूत करें ।

