विधानसभा चुनाव से ऐन पहले बंगाल प्रशासन में हड़कंप, नवान्न ने आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की

कोलकाता, 27 अक्टूबर । पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को राज्य प्रशासन में बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। नवान्न से साेमवार काे जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, कई आईएएस और डब्ल्यूबीसीएस अधिकारियों को एक साथ स्थानांतरित किया गया है।
राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियाें के बीच एसआईआर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में यह व्यापक फेरबदल राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि चुनाव से पहले यह बदलाव होना तय था।
उत्तर 24 परगना के जिलाधिकारी शरद कुमार द्विवेदी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव पद पर स्थानांतरित किया गया है। वहीं, दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी सुमित गुप्ता को कोलकाता म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के नगर आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है।
हिडको के मैनेजिंग डायरेक्टर शशांक शेट्टी को उत्तर 24 परगना के जिलाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। कूचबिहार के जिलाधिकारी अरविंद कुमार मीणा को दक्षिण 24 परगना का जिलाधिकारी बनाया गया है।
मुर्शिदाबाद के जिलाधिकारी राजर्षि मित्रा को हिडको के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर भेजा गया है। पुरुलिया के जिलाधिकारी रजत नंद को राज्य पर्यटन विभाग के निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।
दार्जिलिंग की जिलाधिकारी प्रीति गोयल अब मालदह की जिलाधिकारी होंगी, जबकि मालदह के जिलाधिकारी नितिन सिंघानिया को मुर्शिदाबाद के जिलाधिकारी के रूप में स्थानांतरित किया गया है।


हल्दिया विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेख खोंताम सुदीर को पुरुलिया का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। कोलकाता नगर निगम के आयुक्त भवल जैन को बीरभूम के जिलाधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव यू. रिशिन इस्माइल को पूर्व मेदिनीपुर के जिलाधिकारी के रूप में भेजा गया है, जबकि वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के विशेष सचिव राजू मिश्रा कूचबिहार का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
बशीरहाट की अतिरिक्त जिलाधिकारी आकांक्षा भास्कर को झाड़ग्राम का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसी तरह, उत्तर 24 परगना के अतिरिक्त जिलाधिकारी मनीष मिश्रा अब दार्जिलिंग के जिलाधिकारी होंगे।
बीरभूम के जिलाधिकारी बिधान चंद्र को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के विशेष सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं, झाड़ग्राम के जिलाधिकारी सुनील अग्रवाल को उत्तर 24 परगना विकास विभाग के विशेष सचिव पद पर भेजा गया है।
पूर्व मेदिनीपुर के जिलाधिकारी पूर्णेंदु कुमार मजी को नगर विकास एवं नगरपालिका मामलों विभाग में विशेष सचिव के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
नवान्न की सूची में 22 अतिरिक्त जिलाधिकारी और ओएसडी के तबादले शामिल हैं। इनमें पूर्व बर्दवान, दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया, पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर दिनाजपुर, कोचबिहार, बीरभूम, मालदा, जलपाईगुड़ी, बांकुड़ा और हावड़ा जिले शामिल हैं।
इसके अलावा, 15 महकमा शासकों का भी स्थानांतरण किया गया है। इनमें सिलिगुड़ी, बशीरहाट, कालना, माथाभांगा, माल, रामपुरहाट, जंगीपुर, खड़गपुर, एगरा, चंदननगर, कांदी, कर्सियांग, इस्लामपुर, कटवा और रानाघाट के एसडीओ शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?