रानीगंज /जगत सुधार गुरुद्वारा बेनाचटी प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार तेजेन्द्र सिंह बल गुरु घर की सेवा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में आगे रहते हैं। यही वजह है कि उन्हें हर जगह सम्मान मिलता है। राज्य के मुख्यमंत्री ने भी एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित किया। सरदार तर्जेंद्र सिंह बल ने कहा कि बाबाजी ने मेरे ऊपर मेहर की है लोगों की सेवा करने का अवसर दिया है मैं हमेशा संगत की सेवा में प्रयासरत रहूंगा। उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री माननीय ममता बनर्जी को अपना आदर्श मानता हूं। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष के रूप में उनकी पहचान है।
