बीरभूम नरसंहार को लेकर विधानसभा के गेट पर वामपंथी छात्र संगठनों का प्रदर्शन

 

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में आगजनी कर कई लोगों को मौत के घाट उतारे जाने की घटना को लेकर वामपंथी छात्र संगठन एसयूसीआई ने बुधवार को राज्य विधानसभा के गेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। छात्र संगठन से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता अचानक अपराह्न के समय विधानसभा के गेट पर पहुंच गए थे और नारेबाजी करने लगे थे। विधानसभा के पास हमेशा धारा 144 लगी रहती है इसीलिए इन छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी थी। आरोप है कि एसयूसीआई के छात्र बैरिकेडिंग तोड़कर विधानसभा के अंदर घुसने की कोशिश करने लगे थे जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों के साथ इनकी धक्का-मुक्की भी हुई। घटना में कई छात्र और पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। हालात को संभालने के लिए अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों को मौके पर लाया गया और कई छात्रों को हिरासत में लेकर लाल बाजार स्थित सेंट्रल लॉक अप में ले जाया गया है। विरोध प्रदर्शन कर रहे वामपंथी छात्र ममता बनर्जी की सरकार पर हिंसा को बढ़ावा देने और हत्या की घटनाओं को रोकने में विफल रहने का आरोप लगा रहे थे। करीब डेढ़ घंटे तक सदन के गेट पर हंगामेदार माहौल बना रहा। हालांकि अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों के पहुंचने और छात्रों को तितर-बितर करने के बाद हालात को सामान्य कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?