कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट स्थित बटकुई गांव में जहां आगजनी की घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है वहां का दौरा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल यानी गुरुवार को करने वाली हैं। बुधवार को खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार घटना को लेकर बेहद आहत है और दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। ममता ने कहा, “हम सरकार में हैं। क्या हम चाहते हैं कि कोई कहीं बमबारी करे! हमें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। घटना को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना के बाद मैंने 50 बार फोन किया। मैंने ओसी (थाना प्रभारी) और एसडीपीओ को हटा दिया है। मैंने एसआईटी बनाई है। मैंने मंत्री फिरहाद हकीम को तुरंत मौके पर भेजा। मैं आज ही जाने वाली थी लेकिन विपक्ष के नेता गए हैं इसीलिए मैं कल जा रही हूं।”
माकपा कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने आगे कहा, ”मैं सीपीएम, कांग्रेस जैसा षडयंत्रकारी दल नहीं हूं।”