चित्तरंजन : कारखाना को संकुचित करने और मजदूरों पर आक्रमण के खिलाफ समस्त यूनियन का जोरदार प्रदर्शन

 

चित्तरंजन:पश्चिम बर्धमान के चित्तरंजन रेलनगरी में शुक्रवार को चिरेका प्रशासनिक कार्यालय के समक्ष सभी आठ यूनियन और एसोसिएशन ने एकजुट होकर चिरेका प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला।
यूनियन प्रतिनिधियों ने एक स्वर में आउटसोर्स बंद कर नयी नियुक्तियां सुनिश्चित करने की मांग की। वहीं, स्टाफ प्रतिनिधियों को बात-बात पर परेशान करना, उन्हें कारण बताओ नोटिस देना, चेतावनी देना यहां तक कि उन्हें निलंबित करना आदि प्रशासन बंद करे।
चिरेका स्टील प्लांट को बंद करने की साज़िश पर प्रशासन रोक लगाये। आखिर में, सभी यूनियन प्रतिनिधियों ने एक स्वर में सीमावर्ती झारखण्ड के मिहिजाम स्थित सभी पाकेट गेट को खोल देने की मांग भी की।
अपने भाषण में एनएफआईआर के जोनल सचिव एसएन सिंह ने चिरेका प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कहा, अगर चिरेका प्रशासन समय रहते नहीं चेता तो हम सब रेल का चक्का जाम करने से भी नहीं परहेज करेंगे।
बताते चलें, आज के इस जोरदार प्रदर्शन को प्रदीप बनर्जी, इंदरजीत सिंह, राजीव गुप्ता, आदि ने संबोधित किया। नेपाल चक्रवर्ती और सुभाष चटर्जी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?