
चिरकुंडा। चिरकुंडा थाना क्षेत्र के नेहरू रोड स्थित सुभाष नगर में शुक्रवार की संध्या अमन सिंह के कचरे के गोदाम इन्डज्योति फाईनटेक प्राईवेट लिमिटेड नामक गोदाम में कचड़े में भीषण आग पकड़ने की वजह से ऊंची धुएं का अंबार उठने लगा और शहर में चारों तरफ धुंआ धुंआ फैल गया और अपरा तफरी मच गई। चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनिल कुमार सिंह को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे व भीषण आग को देखते हुए उन्होने फौरन दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलने पर एसीडीपीओ रजत मनीक बाखला भी पहुंचे।मैथन वि पंचेत से दो दमकल मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। जानकारी हो कि संध्या करीब 4 बजे के आसपास अचानक शहर में लंबा धुंआ का गुब्बारा उठने लगा और दूर से ही यह गुब्बारा नजर आने लगा इसको देखकर लोग गुब्बारे की तरफ दौड़े तो देखा कि अमन सिंह के कचरे गोदाम में कचरे की ढेर में आग पकड़ ली है और आग बहुत तेजी से फैल रही है वहीं पर अमन सिंह का कॉरपोरेट ऑफिस भी कचरा गोदाम के ही कैंपस में स्थित था जहां पर ऐसी आदि भी लगा हुआ था तो लोग पानी से आग को बुझाने का कार्य करने लगे इसी बीच दमकल की दो गाड़ी पहुंची वह आग पर काबू पाया। चिरकुंडा का आवासीय परिक्षेत्र होने के कारण यह आग फैलने से बड़ी घटना हो सकती थी आसपास में हजारों की जनसंख्या रहती है अपनी निजी मकान बनाकर जिससे लोगों में भी यह डर हो गया कि यह आग तेजी से फैल रही है कहीं उनके घरों तक न पहुंच जाए लेकिन दमकल पहुंचने से आग पर कुछ ही क्षण में नियंत्रण पा लिया गया। आग कैसे लगी अभी तक सही रूप से पता नही चल पाया है।कचड़ा गोदाम में लगी आग से लाखों रू का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
चिरकुंडा नगर परिषद बने हुए 15 वर्ष हो गए पर चिरकुंडा नगर परिषद के पास अपना एक भी दमकल नहीं होने के वजह से दमकल पहुंचने में काफी विलंब हो जाता है जिसके कारण आग का दायरा फैल जाता है और चिरकुंडा नगर परिषद के पास सभी मशीनरिया है पर आग बुझाने वाला दमकल की व्यवस्था आज तक नहीं हो पाई है।
