कोलकाता : कलकत्ता हाईकोर्ट ने एक अभूतपूर्व फैसला सुनाया है। दस्तावेजों के हेरफेर के आरोपित अधिवक्ता अरिंदम रॉय के खिलाफ फौजदारी का मामला दर्ज करने का निर्देश न्यायमूर्ति देवांगशु बसाक की खंडपीठ ने दिया है। इसके साथ ही बार काउंसिल को भी अधिवक्ता के काम की जांच का आदेश भी दिया गया है। न्यायमूर्ति ने रजिस्ट्रार जनरल को अधिवक्ता अरिंदम रॉय के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज कराने को कहा है।
अदालत के सूत्रों के मुताबिक वकील ने एक मामले में जमानत पाने के लिए कई दस्तावेज कोर्ट में पेश किए, लेकिन उन दस्तावेजों के आधार पर उन्होंने दूसरे मामले में जमानत हासिल की। मामला जब खंडपीठ के संज्ञान में आया तब न्यायमूर्ति देबांग्शु बसाक ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान टिप्पणी की कि वकील ने अदालत को गुमराह किया है। यह एक दंडनीय अपराध है।
खंडपीठ ने कहा कि न्यायमूर्ति सौमेन सेन ने भी पहले उक्त वकील को अदालत को भ्रमित करने पर चेतावनी दी थी। एक अन्य न्यायाधीश ने अरिंदम पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। उसके बाद भी वकील दस्तावेजों के फर्जीवाड़े और हेरफेर की अपनी आदत से बाज नहीं आए। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि रजिस्ट्रार जनरल अरिंदम रॉय के खिलाफ आपराधिक कानून के तहत कार्रवाई करेंगे।
इधर कोर्ट के इस फैसले को लेकर बार काउंसिल भी अधिवक्ता के खिलाफ सख्त हो गया है। अधिकतर सदस्यों का कहना है कि अधिवक्ता के इस तरह के बर्ताव की वजह से वकालत का पेशा बदनाम हुआ है। उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कदम उठाया जाएगा।