
कोलकाता । फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ की ओर से बड़तल्ला स्ट्रीट में हजारों नागरिकों को शीतल गुलाब शर्बत वितरित कर सेवा कार्य किया गया । संस्था के सचिव काशी प्रसाद धेलिया ने बताया हनुमान जयंती के दिन से प्रारम्भ दही नमकीन छाछ एवम शीतल गुलाब शर्बत वितरण सेवाकार्य आगामी 45 दिन जारी रखने का लक्ष्य है । समाजसेवी अरविन्द बियानी, कमल सराफ, अजय सराफ, लक्ष्मीनारायण गोयनका, शरद केडिया के मार्गदर्शन में भीषण गर्मी में नागरिकों ने कार्यकर्ताओं की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की । राजेश ढांढ़निया, राजेश गोयनका, मनोज गोयनका, प्रदीप शर्मा, किशन गोयल एवम कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।
