कोलकाता ,पुस्तक मेले में पहुंचे बालाघाट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनोरंजन व्यापारी ने बिहारियों को गाली दी है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वायरस हुआ है जिसे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ विधायक शुभेंदु अधिकारी ने भी ट्वीट किया है। इसके साथ ही उन्होंने आसनसोल से तृणमूल के सांसद उम्मीदवार घोषित किए गए वरिष्ठ अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा से भी इस बाबत सवाल पूछा है।
बालागढ़ के तृणमूल विधायक का वीडियो ट्विटर पर डालते हुए शुभेंदु अधिकारी ने लिखा है कि बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा सर से मेरा प्रश्न है कि तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनोरंजन व्यापारी के अपमानजनक बयान पर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है? आपकी नई पार्टी तृणमूल कांग्रेस में आपके सहकर्मियों का बिहारियों के प्रति कैसी सोच है यह स्पष्ट है।
उल्लेखनीय है कि मनोरंजन व्यापारी का जो वीडियो सामने आया है उसमें वह बिहारियों को गाली दे रहे हैं। इसके अलावा “एक बिहारी सौ बीमारी” कह रहे हैं। साथ ही व्यापारी यह भी कहते हैं कि बिहारी तुम लोग यहां से भाग जाओ। वीडियो के अंत में वह ममता बनर्जी का जयकारा लगाते हैं और जयबांग्ला का भी नारा लगाते हैं!