कोलकाता पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में होली से पहले मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो लगभग सामान्य है। इसके अलावा अधिकतम तापमान भी 33.7 डिग्री सेल्सियस पर है। इसकी वजह से हल्की गर्मी का एहसास दिनभर हो रहा है। आगामी 18 मार्च को होली से पहले इस तरह का मौसम लोगों के लिए बेहतर माना जा रहा है। पश्चिम बंगाल में इस बार ठंड ने लंबी इनिंग खेली है और मार्च महीने के पहले सप्ताह तक ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही थी लेकिन अब एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी की वजह से साफ हो चला है कि कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि इलाके में हल्की गर्मी का एहसास होने लगा है।