कोलकाता :। पश्चिम बंगाल के खड़गपुर क्षेत्र के रूपनारायणपुर में मंगलवार को खून से लथपथ एक शव बरामद किया गया है। 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बरामद शव के शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान हैं। पास में एक स्कूटी भी पड़ी मिली है जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभवतः सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हुई है। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उठाकर खड़गपुर महकमा अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है।