कोलकाता । पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र में आगामी 12 अप्रैल को घोषित उप चुनाव की तारीखें बदलने की मांग पश्चिम बंगाल सरकार ने की है। राज्य सरकार की ओर से इस बाबत केंद्रीय चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा गया है जिसमें उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं होने का जिक्र करते हुए तारीखें बदलने की मांग की गई हैं।
इन दोनों सीटों पर आगामी 12 अप्रैल को उपचुनाव होने हैं जबकि उच्च माध्यमिक परीक्षा दो अप्रैल से शुरू हो रही हैं। 11 व 13 अप्रैल को परीक्षाएं हैं। 12 अप्रैल को परीक्षा न होने पर भी उसके पहले व बाद वाले दिन परीक्षा होने के कारण परेशानी हो सकती है क्योंकि स्कूलों का ही मतदान केंद्र के तौर पर इस्तेमाल होता है।
दूसरी तरफ आयोग सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उपचुनाव की तारीख में बदलाव की संभावना कम ही है क्योंकि उसी दिन तीन और राज्यों में भी उपचुनाव होने हैं। इसे लेकर राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने सोमवार को शिक्षा विभाग के सचिव के साथ जरूरी बैठक की। बैठक में इस बात पर विचार -विमर्श किया गया कि परीक्षा के बीच में उपचुनाव कैसे कराए जाए। इस बार उच्च माध्यमिक परीक्षा होम सेंटर में ही होगी। स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं व गैर-शिक्षा कर्मियों को परीक्षा के समय चुनावी ड्यूटी पर भेजने में भी समस्या हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस ने आसनसोल से जाने-माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा व बालीगंज से बाबुल सुप्रियो को उम्मीदवार बनाया है।