रानीगंज (संवाददाता):सोमवार को जमुरिया बाजार गुरुद्वारा मैं नव वर्ष व चैत्र माह के अवसर पर दीवान सजाया गया। ग्रंथि अवतार सिंह ने गुरु की वाणी कीर्तन के माध्यम से प्रस्तुत की। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने सरदार राकेश सिंह खनूजा ने कहा कि सिख धर्म का सिद्धांत मानवता की सेवा है सिख धर्म में ईश्वर के उपहारों को स्वीकार करना और अध्यात्मिक परिपक्वता प्राप्त करना है । सिख धर्म ऐसा धर्म है जो समानता ,सत्यता, दया और सहभाजन के संदेशों का प्रचार करता है। इस मौके पर सिख महिला माई गांधी, मीना कौर, मौली छाबड़ा, गुरप्रीत कौर खनूजा, निक्की कौर ने भी सिखों के नववर्ष के महिमा को कीर्तन के माध्यम से प्रस्तुत किया।