रानीगंज(संवाददाता)-रानीगंज का प्रसिद्ध मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल जिसे गरीबों का मसीहा कहा जाता है. यहां हर महीने 201 गरीब गोद ली हुई विधवाओं को राशन सामग्री के साथ कुछ जरूरत की चीज बांटी जाती है. रविवार भी 330 गरीब विधवा महिलाओं को राशन सामग्री के साथ टिफिन बांटी गयी. इस दौरान दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कवि दत्त, समाजसेवी संजय बाजोरिया, कुमार बाजार विवेकानंद सेवा केंद्र आश्रम के महाराज सुब्रतोनंद जी महाराज उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन.अस्पताल के सचिव आरपी खेतान ने किया. श्री खेतान ने कहा कि मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल एक चैरिटेबल अस्पताल है. इस अस्पताल में लोगों द्वारा आर्थिक रूप से मदद की जाती है, और उनके द्वारा दिए गए दान से ही हम लोगों की सेवा कर पाते हैं. 330 विधवाओं को राशन सामग्री के साथ टिफिन बांटे जो रोजाना की जरूरत की चीजों को रखने के काम आएंगे.