तृणमूल का दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चक्रवात प्रभावित इलाकों के दौरे पर

delegation of Trinamool on tour of cyclone affected areas

सिलीगुड़ी,12 अप्रैल । जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी में चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौर करने शुक्रवार को दस सदस्यीय तृणमूल प्रतिनिधिमंडल पहुंची है। इस दिन प्रतिनिधिमंडल के सदस्य दिल्ली और कोलकाता से बागडोगरा हवाईअड्डे पर उतरे। इसके बाद वे जलपाईगुड़ी के प्रभावित बारनिस गांव के लिए रवाना हो गए।

सूत्रों के अनुसार यह टीम धूपगुड़ी में अभिषेक बनर्जी की बैठक में भी शामिल हो सकती है। इस प्रतिनिधिमंडल में डोला सेन, नदीमुल हक, शांतनु सेन, विवेक गुप्ता, सुदीप राहा, डेरेक ओ ब्रायन, सागरिका घोष, साकेत गोखले, अबीर रंजन विश्वास और अर्पिता घोष शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि वे चक्रवात प्रभावित मयनागुड़ी क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इससे पहले प्रभावित लोगों की मानवीय रूप में सहायता के लिए चुनाव आयोग से मुलाकात की गई है। उनकी टीम को भरोसा है कि चुनाव आयोग इस पर विचार करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?