कोलकाता । पश्चिम बंगाल के चंद्रकोना में एक किसान के कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी के दावे किए जा रहे हैं। इसे लेकर विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर हो गया है। मृतक की पहचान रवींद्रनाथ चक्रवर्ती के तौर पर हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि खेती और बेटे के इलाज के लिए उसने बाजार से काफी कर्ज लिए थे जिसे चुकाना संभव नहीं दिख रहा था। इधर देनदार लगातार दबाव बनाए हुए थे जिससे परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली है। घर वालों ने बताया है कि मंगलवार देर रात उसने जहर खा ली थी। 60 वर्ष से किसान को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां बुधवार सुबह उसने दम तोड़ दिया है। इधर पुलिस ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है। शव का मेदनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। किस वजह से मौत हुई है इसकी भी जांच में पुलिस की टीम जुट गई है।