आसनसोल (संवाददाता): बंगाल प्रेस क्लब आफ आसनसोल की तरफ से आसनसोल के नवनियुक्त मेयर विधान उपाध्याय को फूलों का गुलदस्ता और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर बंगाल प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल के अध्यक्ष बिरजिस इलाही अंसारी सचिव बापी बनर्जी उपाध्यक्ष संजीव बाल्मीकि सहित संगठन के कई सदस्य उपस्थित थे इस मौके पर संगठन के अधिकारियों ने मेयर से शिल्पांचल में पत्रकारों की कुछ समस्याओं को लेकर चर्चा की और उनसे गुहार लगाई की इन समस्याओं की तरफ ध्यान दिया जाए ताकि वह सही तरीके से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ होने के अपने फर्ज का निर्वहन कर सकें मेयर विधान उपाध्याय ने उनकी बातों को गौर से सुना और आश्वासन दिया आसनसोल नगर निगम सदैव पत्रकारों के साथ है और उनकी हर समस्या के निराकरण के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा उन्होंने बंगाल प्रेस क्लब आफ आसनसोल को आने वाले समय लोकतंत्र और पत्रकारों के हितों के लिए और बेहतर काम करने के लिए शुभकामनाएं दी