कुल्टी (संवाददाता):अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार की देर शाम कुल्टी क्लब में नारी सम्मान समारोह आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर विभाग द्वारा साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए जागरुकता एवम सचेतना कार्यक्रम का आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन सेल रॉइट्स के सीईओ शुशांत भटाचार्य , बिहंगम योग आसनसोल सेंटर की इंचार्ज शुशीला देवी एवम निरंकारी मिशन कुल्टी ब्रांच की इंचार्ज गुरुचरण कौर सहित गणमान्य व्यक्तियो ने दीप जलाकर उद्घाटन किया ।
नारी सम्मान समारोह के दौरान कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा महिला शक्तिकरण एवम महिलाओ के बिकाश के क्षेत्र में बिशिष्ट कार्य करने वाली 31 महिलाओ के साथ सामाजिक संगठनों को नारी सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान कुल्टी मदद फॉउंडेशन के कुल्टी एवम बराकर सेंटर की छात्राओं द्वारा महिलाओ के लिए जागरूकता नाटक, गीत एवम संगीत के साथ सांस्क़ृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए सांस्क़ृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत करने वाली छात्राओं को अतिथियो के हाथों पुरष्कृत किया गया । महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर क्राइम विभाग की ओर से महिलाओ के लिए साइबर सुरक्षा पर सेमिनार के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सुकान्त बनर्जी, एसीपी साइबर ओमर अली मोल्ला, कुल्टी थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज कृष्णेन्दू दत्त, आसनसोल साइबर थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज सुप्रिया रंजन माजी, सहायक सब इंस्पेक्टर प्रियजीत माजी, एलसी सहनाज खातून बीशेष रूप से उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के दौरान आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के पूलिस अधिकारीयो को कुल्टी मदद फाउंडेशन की ओर से साइबर जागरूकता सहित बिशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया इस अवसर पर कुल्टी मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष मंजीत सिंह, उपाध्यक्ष डॉ ममता मिश्रा, महासचिव
रवि शंकर चौबे, कोषाध्यक्ष बिस्वजीत मंगराज , सहायक सचिव किरन प्रसाद, महिला प्रशिक्षण केंद्र की प्रोजेक्ट हेड, रिंकू चौबे, सुरजीत कौर ,शारदा मंगराज, संगीता चौबे, स्वेता झा , पंकज प्रसाद , सुमन कुमार मिश्रा, रामानंद कुमार, बीशेष योगदान रहा ।
कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा आयोजित नारी सम्मान समारोह के दौरान सम्मानीत होने वाली महिला एवम महिलाओ द्वारा संचालित सामाजिक संगठनों में आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति, बर्नपुर के जीवन सुरक्षा, बराकर की सखी क्लब, बराकर मारवाड़ी महिला समिति, कुल्टी से झिनुक फाउंडेशन, उदयोग फाउंडेशन, शारदा संघ, अग्निवीणा शिल्प चर्चा केंद्र, कुल्टी महोत्सव कमेटी, बिहंगम योग की शुशीला देवी, निरंकारी मिशन की गुरचरण कौर, प्रियदर्शनी पब्लिक स्कूल , टॉम एंड जेरी स्कूल, आकांक्षा इंटरनेशनल स्कूल, विजडम स्कूल, सीआईएसएफ की संरक्षिका टीम, कुल्टी पुलिस की महिला पुलिस , साइबर क्राइम से शहनाज खातून , महिला भक्त मंडल कुल्टी, चरजाश्री, सहित कुल 41 व्यक्ति एवम संगठन को समानित किया गया ।