अंडाल । अंडाल थाना क्षेत्र के उखाड़ा पुलिस फाड़ी इलाके श्याम सुंदरपुर कोलियरी में शुक्रवार को घटी एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। अंडाल थाना अंतर्गत उखाड़ा फाड़ी स्थित श्याम सुंदरपुर कोलयरी के रहने वाले एक युवक ने बताया कि वह पास ही अपने चाचा के घर सो रहा था। सुबह उठकर जब उन्होंने अपनी मां को फोन किया, मां ने फोन नहीं उठाया तो वह घबरा गए और वे तुरंत अपने घर पहुंचे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया दरवाजा तोड़ने के बाद जब वह अंदर गये तो उनके होश उड़ गये उन्होंने देखा कि उनके पिता का शव लटका हुआ है और नीचे बिस्तर पर मां का शव पड़ा हुआ था पास ही दीवार पर लिखा हुआ था ” हम साथ चलेंगे” बेटे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए यह मंजर देख सभी के होश उड़ गए घटना की खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक कि पहचान 42 वर्षीय नीलकंठ बाउरी और मृत महिला 35 वर्षीय लिली बाउरी के रूप में हुई है, लोगों का कहना है कि दोनों पति-पत्नी के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा था। पुलिस की प्रारंभिक धारणा यह है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, बुधवार रात विवाद चरम पर पहुंच गया होगा, इसके बाद नीलकंठ बावरी ने दीवार पर ‘हम साथ चलेंगे’ लिखकर अपनी पत्नी का गला घोट दिया और गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है, वहीं लोगों में इस घटना को लेकर चार्च का विषय बना हुआ है।