आसनसोल । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आसनसोल दक्षिण थाना के आईसी अभिजीत चैटर्जी के नेतृत्व में आसनसोल नगर निगम की महिला कर्मियों को सम्मानित किया गया। आसनसोल दक्षिण थाना के पुलिस अधिकारियों ने निगम कार्यालय जाकर नगर निगम की महिला कर्मियों को फूल और मिठाई देखकर उनको सम्मानित किया। इस मौके पर आईसी अभिजीत चैटर्जी के अलावा एन इरशाद, सब इंस्पेक्टर मदन मोहन दास, शिवली मंडल, नगर निगम के कार्यपालक वीरेन अधिकारी सहित नगर निगम के अन्य कर्मी उपस्थित थे। इस मौके पर आसनसोल दक्षिण थाना के आइसी अभिजीत चैटर्जी ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आसनसोल दक्षिण थाना की तरफ से नगर निगम के महिला कर्मचारियों को फूल और मिठाई देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं जीवन के किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है और नगर निगम की यह महिलाएं इस बात का जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि नगर निगम रोजमर्रा के कार्यों में इन महिलाओं का योगदान काफी अहम रहता है और यही वजह है कि आज दक्षिण थाना की तरफ से इन को सम्मानित किया गया।