रानीगंज। रानीगंज के शाल डांगा बाउरी पाड़ा इलाके में लायंस क्लब आफ रानीगंज की तरफ से दिवंगत प्रकाश चंद्र सर्राफ की याद में पढ़ने लिखने की सामग्री बाटे गए इसके साथ ही कुछ खाने की सामग्री दी गई इसके साथ ही आने वाले होली त्यौहार को देखते हुए अबीर और गुलाल भी प्रदान किए गए साल डांगा बाउरी पाड़ा के शारदा विद्या मंदिर के करीब 130 बच्चों में यह सारी सामग्रियां बांटी गई इस मौके पर लायंस क्लब आफ रानीगंज के अध्यक्ष हर्षवर्धन खेतान मनजीत सिंह राजेश जिंदल चेयर पर्सन वाणी खेतान जया चौधरी रितु कयाल शशी कौल आदि उपस्थित थे वही आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शारदा विद्या मंदिर के अध्यक्ष पिंटू कुमार गुप्ता ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया और आज की विशेष दिन को लेकर उन्होंने कहा आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है महिलाएं जीवन के किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है महिलाएं इस बात का जीता जागता उदाहरण है। रोजमर्रा के कार्यों में महिलाओं का योगदान काफी अहम रहता है।