चिरकुंडा। चिरकुडा बिहारी अग्रवाल मेमोरियल प्राइमरी कैंपस चिरकुंडा में शुक्रवार को ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में कक्षा प्रीस्कूल,एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने भाग लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के प्रधानाचार्य जुबिन बोस मौजूद थे उन्होंने बच्चों और उनके अभिभावकों को सफल होने के लिए बधाई देकर उनका सराहना किया। इस विशेष कार्यक्रम में स्कूल की उप प्रधानाचार्या जौली दत्ता ने कक्षा प्रीस्कूल,एलकेजी और यूकेजी के बच्चों को ग्रेजुएशन की उपाधि के साथ-साथ परीक्षाफल और कई प्रकार के वार्षिक प्रमाण पत्र को वितरण किया।बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।मौके पर बच्चों को चॉकलेट्स और कार्ड वितरण किया गया।