लायंस जिला गवर्नर डॉ एसके बासु के कार्यकाल में हो रहा है ऐतिहासिक विकास कार्य

रानीगंज/ लायंस क्लब के जिलापाल डॉक्टर एस बासु के कार्यकाल में उनके जिला में जितने भी लायंस क्लब है सभी कल्बो द्वारा विकास के काफी कार्य हुए हैं। लायंस भारत स्तर पर सफल सर्वश्रेष्ठ जिलापाल के रूप में डॉक्टर एस के बासु की पहचान हुई है। जिलापाल डॉक्टर बासु ने बताया कि जिलापाल की शपथ ग्रहण करते ही अपने लायंस जिला में 88 क्लब से 102 क्लब कर दिए हैं उन्होंने नए 14 क्लब उनके कार्यकाल में खोले गए हैं एवं पूरे जिला में सदस्यों की संख्या 3100 से बढ़कर 3700 की हो गई है। 600 की संख्या में नए सदस्य उनके जिला में नए जुड़े हैं। उनके कार्यकाल में जिला के सभी कल्बो में डायबिटीज़ एवं थैलेसीमिया को लेकर काफी काम हुए हैं। लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन किया गया है। कार्निया एवं रेटिना का अत्यधिक इलाज शुरू किया गया है। अपने क्षेत्र में 19 नेत्र अस्पताल है जहां उनके कार्यकाल में लोगों का निशुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है इतना ही नहीं पहले जितना लोगों का ऑपरेशन होता था उसकी संख्या दोगुनी प्रत्येक आई अस्पताल एवं सभी लाइंस कल्बो में हो गई है। आर्थिक रूप से असहाय लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था एवं उनके स्वास्थ्य की निशुल्क इलाज की व्यवस्था की जा रही है। दुर्गापुर में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल , हेल्थ वर्ल्ड एवं अन्य कई अस्पतालों के चिकित्सकों ने हिस्सा लिया था। जिलापाल ने बतलाया कि हम लोग कम्युनिटी सर्विस पर विश्वास रखते हैं विश्व का सबसे बड़ा एनजीओ के रूप में इस क्लब का नाम आता है पूरे भारतवर्ष में 40 हजार क्लब है। रानीगंज लायंस ऑई हॉस्पिटल को एडवांस पद्धति का केंद्र बनाया जा रहा है जहां आंखों का जटिल से जटिल समस्या का भी समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हम लोगों का गर्व है सरदार ए पी सिंह जो वर्ष 2025 में पूरे भारतवर्ष के प्रमुख पदाधिकारी की शपथ ग्रहण करेंगे। इसके अलावा हमें गर्व है बांकुरा लायंस
क्लब के विष्णु बाजोरिया का जो की भूतपूर्व भारत के लायंस क्लब के डायरेक्टर रह चुके हैं। यह दोनों हमारे अभिभावक के रूप में हमेशा सहयोग करते हैं संस्था को और भी आगे ले जाने के लिए इनका काफी सहयोग हमें मिला है। उन्होंने बताया कि मेरे सफलता का श्रेय हमारे जिला के सभी सदस्यों का जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?