अवैध निर्माण के खिलाफ तृणमूल पार्षद ने नगर निगम को कोसा

 

आसनसोल:एक बार फिर वार्ड 41 के तृणमूल पार्षद रणबीर सिंह भरारा उर्फ़ जीतू सिंह अपने बयान की वजह से सुर्खियों में आ गये हैं । उन्होंने कहा है कि पूरे बंगाल में सबसे ज्यादा अवैध निर्माण कार्य आसनसोल नगर निगम अंतर्गत इलाके में होता है l उन्होंने कहा है कि पूरे बंगाल में एक मैं ही हूं, जो सत्ता दल का पार्षद होकर भी मैंने 9 बार अलग अलग लिखित रूप से शिकायत किया है l किन्तु कार्यवाही के नाम पर परिणाम है शून्य है। कोई सुनता नहीं है, सिर्फ मेयर साहब सुनते हैं, पर वे बेचारे क्या करें l वे सुनते हैं ऑफिसर से कहते है बस फ़ाइल बनकर रह जाता है l आसनसोल में सभी पार्षद सही है, लेकिन उनकी सुनेगा कौन? अभी कल ही कमिश्नर को चिठ्ठी दिये हैं । अब देखना है कि वे कब बुलाते हैं lसत्ता दल का पार्षद होकर भी उन्होंने साफ कहा कि यहां कुछ नहीं होनेवाला, यहां सिर्फ भाषण होता है l आज एटवाल बिल्डिंग कभी भी गिर सकता है l हाई कोर्ट में 3 साल से केस चल रहा है l आज बाजार का अवस्था देखिये, आज यदि वहा कुछ हो गया तो हजार करोड़ का नुकशान हो जायेगा l जो व्यवसाई है उन्हें भी देखना चाहिए की वो आग के ऊपर बैठ कर धंधा कर रहे हैं l सरकारी जमीन पर पक्का दुकान बना कर बिक्री कर दिया जा रहा l मेयर ने कहा था कि 14 को कार्यवाही होगा क्या हुआ ? कुछ नहीं हुआ। इन सब में वोट का राजनीती नहीं देखेगा चाहिए । ये हमारा परिवार है। किन्तु जो यहां हो रहा हमको लगता है पूरा दुनिया में नहीं होता है l पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर कि आप लड़ेंगे? तो उन्होंने कहा हम तो लड़ रहे हैं और लड़ेंगे, मेयर साहब ने हमारे वार्ड में 90% कार्य करवा दिया बाकि का भी जल्द पूरा करा लेंगे l मेयर साहब और मलय घटक के सहयोग से सब काम हो रहा है लेकिन कारपोरेशन को जागना होगा, कुम्भकरण की तरह सोने से नहीं चलेगा l योगी बनना होगा योगी । योगी बनिए सब ठीक हो जायेगा। एक तृणमूल पार्षद होकर भाजपाई मुख्यमंत्री का उदाहरण देकर जीतू सिंह ने लोकसभा चुनाव में विरोधियों को हमला करने का हथियार दे दिया है। दरसल 41 नं वार्ड में एक सड़क निर्माण का कार्य हो रहा था जिसका निरीक्षण स्थानीय पार्षद वहां कर रहे थे l वहीं पत्रकारों के सवाल पर जीतू सिंह अपने चिर-परचित अंदाज में ऐसे ब्यान दे दिये जिससे पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?