न्याय के लिए पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर वैठे भाजपा कर्मी और उनकी पत्नी से मिलने पहुँचे मेयर विधान उपाध्याय

अपने हाँथो से फलों का जूस पिलाकर उन्हें न्याय दिलाने का दिया आस्वासन

कुल्टी।पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 104 स्थित सकतोड़िया इलाके मे पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे भाजपा कर्मी पवन कुमार सिंह व उनकी पत्नी सुनीता देवी का बिना खाए पिए दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी, ऐसे मे जब उनकी शुद्ध लेने भाजपा के कोई नेता या कर्मी नही पहुँचे तो बराबनी तृणमूल विधायक सह आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय मानवता को लेकर धरने पर बैठे भाजपा कर्मी पवन सिंह और उनकी पत्नी सुनीता देवी की खोज खबर लेने सकतोड़िया पहुंच गए, मेयर विधान उपाध्याय के साथ निगम की एमएमआईसी इन्द्राणी मिश्रा सहित तृणमूल के कई नेता और कर्मी भी पहुँच गए, उन्होने घटना की पूरी कहानी पवन और उनकी पत्नी सुनीता के जुबानी सुनी, जिसके बाद उन्होने सकतोड़िया पुलिस फाड़ी के अधिकारी को फोन लगाया और उनसे बात कर मामले को निष्पक्ष रूप से देखने की बात कही यहाँ तक की उन्होने यह भी कहा की पवन सिंह को जिस तरह से जानलेवा धमकियाँ दि जा रही हैं उन धमकियों को लेकर वह अविलम्ब शिकायत दर्ज करें, मेयर विधान उपाध्याय ने पवन और उनकी पत्नी सुनीता को यह ढांडस देते हुए कहा की उनके साथ अन्याय हुआ और वह न्याय के लिए लड़ रहे हैं आंदोलन कर रहे हैं यहाँ तक ठीक है पर भूखे रहकर वह कितने दिनों तक आंदोलन कर पाएंगे आरोपी के खिलाफ लड़ पाएंगे, उन्होने भूख हड़ताल पर बैठे पवन और उनकी पत्नी सुनीता को भोजन तोड़वाने व उनका अनसन ख़त्म करने की बहोत कोसिस की पर वह नही माने दोनों पति पत्नी भभक -भभक कर रोने लगे उन्होने कहा वह जिस पार्टी के लिए अपना खून पसीना जलाते हैं, पार्टी विस्तार और मजबूत करने के लिए दिन रात एक किए हुए रहते हैं, उस पार्टी का एक दबंग नेता अभिजीत अचार्य उर्फ़ बप्पा उनसे रंगदारी मांगता है, उनसे मारपीट कर्ता है, रात के अंधेरे मे अपने गुंडों के सहयोग से जेसीबी की मदद से उनका घर तोड़वा देता है, उनको झूठे केश मे जेल भिजवा देता है और पार्टी का कोई भी नेता उस दबंग भाजपा नेता अभिजीत अचार्य को कुछ नही बोलती, जब उन्होने अभिजीत अचार्य पर केश किया तो उसको बेल करवाने के लिए बड़े -बड़े नेताओं का पैरवी लग गया, अब केश उठवाने के लिए उनके खिलाफ मुह नही खोलने के लिए वह और उनके गुंडे उनको जान से मार देने की धमकियाँ दे रहे हैं, धमकी देने वालों के खिलाफ जब वह थाने मे शिकायत कर रहे हैं तो उनका शिकायत दर्ज नही किया जा रहा है, तीन दिनों से वह और उनकी पत्नी न्याय के लिए भूख हड़ताल पर बैठे हैं भाजपा का कोई भी नेता उनकी कोई भी खोज खबर लेने नही आया, आज अगर कोई आया भी तो वह विरोधी दल के नेता आ रहे हैं, मेयर आ रहे हैं उनका आंसू पोछ रहे हैं, उन्होने कहा हमारी बिगड़ी हालात को देख वह हमे फलों का जूस पीला रहे हैं हमे न्याय दिलाने का आश्वासन दे रहे हैं, उन्होने कहा सकतोड़िया मे जीतेन्द्र तिवारी भी आए थे वह भाजपा के बड़े नेता हैं, वह चाहते तो मेरे पास भी आते वह हमारे समस्याओं को सुनते, वह हमे न्याय दिला सकते थे पर वह मेरे पास नही आए आरोपी अभिजीत अचार्य से मिलकर वह चले गए, इस लिए वह धरना से नही उठेंगे वह अपना अनसन जारी रखेंगे साथ ही उन्होने कहा अगर 23 मार्च तक जितेंद्र तिवारी से कोई बड़ा भाजपा का नेता उनकी समस्याओं को सुनने नही पहुँचा तो वह धरना स्थल पर ही अपनी इहलीला समाप्त कर लेंगे, वहीं इस मामले को लेकर अभिजीत अचार्य ने कहा की पवन के ऊपर सुध और लोगों से लिया हुआ उधार का पैसा ज्यादा हो गया है, पैसा नही चुकाने के लिए वह इस तरह का नाटक कर रहा है, साथ मे उन्होने यह भी कहा की यहाँ तृणमूल का कोई अस्तित्व नही है वह आए जाएं उनको कोई फर्क नही पड़ता, वहीं मेयर विधान उपाध्याय ने कहा की उनको खबर मिली की एक दंपत्ति भूख हड़ताल पर पिछके तीन दिनों से बैठा है, इस लिए वह मानवता के नाते वह पीड़ित से मिलने आए हैं उनकी सनास्याओं को उन्होने सुना है, भूख हड़ताल पर बैठा परिवार भाजपा कर्ता है वह जिसपर आरोप लगाया है वह भी भाजपा का है दोनों का आपसी मामला है, उन्होने पुलिस को फोन कर बता दिया है की वह पीड़ित परिवार की शिकायत दर्ज करें साथ मे उन्होने अपने नेताओं और कर्मियों को भी यह कहा है की उनसे जो हो सके वह पीड़ित की मदद करें उसका ख्याल रखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?