भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को 31 मार्च को रविवार होने के बावजूद अपनी कुछ शाखाएं विशेष रूप से खुली रखने का निर्देश दिया है। ये सभी शाखाएं सरकारी कामकाज करेंगी. हालांकि 31 मार्च वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन है, उस दिन बैंकों में देर रात तक कामकाज तो होगा, लेकिन कोई पब्लिक डीलिंग नहीं होगी.
आरबीआई ने एक बयान जारी कर कहा है कि 31 मार्च को भारत सरकार से संबंधित सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाएं खुली रहेंगी। इन स्कूलों में रविवार की छुट्टी नहीं होगी. आरबीआई का कहना है कि बैंक शाखाएं खुली रहने से वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब-किताब किया जा सकेगा।
भारत में वित्तीय वर्ष अप्रैल से मार्च तक होता है। तो, 31 मार्च खाता बंद करने का दिन है। ऐसे में रविवार या सोमवार को सभी बैंकों में कर्मचारी देर रात तक हिसाब-किताब करते हैं. इसके बदले में सभी बैंक कर्मचारियों को 1 अप्रैल को छुट्टी दी गई है. ऐसे में 1 अप्रैल 2024 को भी बैंकों में पब्लिक डीलिंग नहीं होगी.
होली पर बैंक भी कई दिनों तक बंद रहेंगे
31 मार्च के इसी सप्ताह में होली का त्योहार भी आ रहा है. ऐसे में मार्च के बचे दिनों में बहुत कम बैंक खुलेंगे. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन बैंकों की छुट्टियां होती हैं। एक बार इस सूची पर नजर डालें…