West Bengal Lok Sabha Election Date: पश्चिम बंगाल में 7 चरण में होंगे मतदान, जानिए- कब-कब होगी वोटिंग

West Bengal Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान शनिवार 16 मार्च को कर दिया गया है। देशभर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान किया।

पश्चिम बंगाल में भी सात चरणों में ही चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। पश्चिम बंगाल में 19 अप्रैल से मतदान शुरू होंगे और सात चरणों में 1 जून को सम्पन्न होंगे। इन चुनावों का नतीजा 4 जून को आएगा। सीटों के लिहाज से पश्चिम बंगाल तीसरा सबसे बड़ा राज्य है, जहां 42 लोकसभा सीटों हैं। पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 30 सीटों पर अनारक्षित सीटों के रूप में चुनाव लड़ा जाता है, जबकि दस सीटें एससी उम्मीदवारों के लिए और दो सीटें एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की जाती हैं।

पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटे हैं। सीटों के लिहाज से यह तीसरा सबसे बड़ा राज्य है। सीटों के लिहाज से पहला स्थान उत्तर प्रदेश का है जहां 80 लोकसभा सीटें हैं वहीं महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटे हैं। पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 30 सीटों पर अनारक्षित सीटों के रूप में चुनाव लड़ा जाता है, जबकि दस सीटें एससी उम्मीदवारों के लिए और दो सीटें एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

इसके साथ ही राज्य के दो विधानसभा क्षेत्रों में भी उपचुनाव होंगे। आयोग ने शनिवार को उपचुनाव की तारीख की घोषणा की। पश्चिम बंगाल में मालदा के बामनगोला और उत्तर 24 परगना के बराहनगर में उपचुनाव होंगे।
बामनगोला में उपचुनाव सात मई को होगा। वहीं बराहनगर में एक जून को उपचुनाव होगा।
—–
ये हैं लोकसभा चुनाव की तारीखें
19 अप्रैल को पहला राउंड – कूच बिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में वोटिंग होगी।

26 अप्रैल को दूसरा चरण – रायगंज, बालुरघाट और दार्जिलिंग में चुनाव होंगे।

तीसरा चरण सात मई – मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, मुर्शिदाबाद, जंगीपुर में चुनाव।

चौथा चरण 13 मई- बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बोलपुर, बीरभूम, बर्दवान पूर्व, बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल में चुनाव।

पांचवां चरण 20 मई – श्रीरामपुर, बैरकपुर, हुगली, बनगांव, हावड़ा उलुबेरिया, आरामबाग में मतदान होगा।

छठा चरण 25 मई- पुरुलिया, बांकुरा, मेदिनीपुर, कांथी, तमलुक, घाटाल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, बिष्णुपुर में चुनाव।

सातवां चरण 1 जून- उत्तरी कोलकाता, दक्षिणी कोलकाता, जादवपुर जयनगर, बशीरहाट, बारासात, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, दम दम में वोटिंग होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?