कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 101 के चिनाकुड़ी सोदपुर 9 दस नंबर लाईन पार इलाके मे सार्वजनिक श्री काली मंदिर समिति के तत्वाधान मे 24 घंटा अखंड हरिकृतन जागरण समारोह का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के प्रथम दिन इलाके से भव्य कलश याता निकाली गई, जिस कलश यात्रा मे इलाके की सैकड़ों महिलाओं ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसके बाद सुबह करीब 11 बजे विधि विधान के साथ 24 घंटे का अखंड हरिकृतन जागरण समारोह का आयोजन किया गया, वहीं सार्वजानिक श्री काली मंदिर समिति के द्वारा मंदिर के प्रांगण मे एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है, जिस भंडारे मे दोपहर 12 बजे से ही लोग शामिल हो रहे हैं और प्रशाद ग्रहण कर रहे हैं, वहीं मंदिर कमिटी द्वारा शनिवार को जागरण का भी आयोजन किया गया है जिसमे भारी संख्या मे लोगों की उपस्थित होने की बात कही जा रही है, वहीं इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर तृणमूल के पूर्व पार्षद सह समाज सेवी रोहित नोनिया, बिनोद साव, अड्डा के वाईस चेयरमेन उज्वल चटर्जी, नीतूरिया पंचायत सभापति शांति भूषण प्रशाद, कृष्ण मोहन यादव, कृष्ण कुमार शाह असिस्टेंट जेनरल मैनेजर इंडिया पावर, श्री आदित्यनाथ, श्री बादल, सबिता टूड्डू मुख्य रूप से उपस्थित थे जबकि इस कार्यक्रम के दौरान मंदिर कमिटी व कार्यक्रम आयोजक कर्ताओ के तरफ से राजनीती पासवान, राजेश पासवान गौतम पासवान, बबलू बाध्यकर, पप्पू पासवान, मेवा लाल पासवान, भोला पासवान, बिजय पासवान, सत्येंद्र तांती, गौतम कुमार, जय पासवान, राधेश्याम पासवान, संजय राम, बबलू सिंह, अजय नोनिया, चंदन नोनिया, जयदेव पासवान मुख्य रूप से उपस्थित थे, इस कार्यक्रम के दौरान रोहित नोनिया ने कहा समाज मे हमेशा लोगों को कुछ इस तरह ही मिल जुलकर रहना चाहिए, ऐसे कार्यक्रमो के द्वारा लोगों को ईश्वर की भक्ति के प्रति जागरूक करना चाहिए, उनको उनके जीवन का थोड़ा समय भगवान की सेवा व उनकी पूजा मे भी बितानी चाहिए, यह सब करने से मन शांत रहता है, अंतर आत्मा को भी शांति प्राप्त होती है, उन्होने कहा वह तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी व अभिषेक बैनर्जी के एक मामूली सा सिपाही हैं, उनके सिपाही होने के नाते वह समाज के हर कार्यक्रमो मे शामिल होते हैं, चाहे वह राजनीती हो या फिर समाजिक या धार्मिक, उन्होने कहा वह हर कार्यक्रमो मे शांति बहाल व आपसी भाईचारगी का संदेश देते हैं, जो संदेश हमारा ही नही बल्कि हमारे देश के आने वाले भविष्य के लिए बहोत ही कारगर साबित हो सकता है
