पर्यटन मंत्रालय ने सऊदी अरब के पवित्र शहरों मक्का और मदीना में रमजान और आगामी हज सीजन के मद्देनजर दिशानिर्देश जारी किए हैं। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए मंत्रालय ने नागरिक सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने पर जोर दिया।
आपको बता दें कि इस सीजन में दुनिया भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हज और उमरा करने के लिए सऊदी अरब पहुंचते हैं। उनकी सुरक्षा और सुविधाओं के लिए पहले से तैयारी करना जरूरी है, जिसे ध्यान में रखते हुए सऊदी पर्यटन मंत्रालय ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
#الدفاع_المدني يواصل أعمال الكشف الوقائي لسلامة زوار الحرمين الشريفين.#يسر_وطمأنينة#الوقاية_أمان pic.twitter.com/8lNXFNemOI
— الدفاع المدني السعودي (@SaudiDCD) March 14, 2024
इन तैयारियों के तहत मंत्रालय इस अवधि के दौरान आपातकालीन सुविधाओं को सक्रिय करेगा और श्रमिकों के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करेगा। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ”ये तैयारियां सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और क्षेत्र को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक वस्तुओं को पूरा करने के प्रयासों का हिस्सा हैं। बयान में आगे कहा गया, ”हमने दिशानिर्देश दोहराए हैं ताकि तीर्थयात्रियों को इस दौरान किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े और उन्हें बेहतर सेवा मिल सके.”
किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी
हज और उमरा के दौरान दुनिया भर से लाखों लोग मक्का और मदीना आते हैं। इस दौरान कुछ अप्रिय घटित होने का खतरा रहता है। इसे ध्यान में रखते हुए सऊदी पर्यटन मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि सभी सुविधाएं दुरुस्त होनी चाहिए ताकि हज और उमरा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी न हो. इसके अलावा मंत्रालय ने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रणनीति में सुधार करने को भी कहा है.
हज कब है?
दरअसल, रमजान के महीने में ही बड़ी संख्या में लोग उमरा करने के लिए मक्का और मदीना आते हैं। लेकिन हज के दौरान ये संख्या बढ़ जाती है. इस साल हज यात्रा 14 जून से शुरू हो सकती है. भारत में इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, हज यात्रियों को सऊदी में कोई दिक्कत न हो इसके लिए जगह-जगह ओरिएंटेशन और ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं.
