बराकर । होली और रमजान को देखते हुए कुल्टी ब्लॉक माइनॉरिटी सेल और कुल्टी ब्लॉक यूथ के द्वारा महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया । इस संबंध में बताया जाता है कि आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 66 स्थित बलतोड़िया मोड में कुल्टी ब्लॉक माइनॉरिटी सेल एवं कुल्टी ब्लॉक यूथ के द्वारा साड़ी वितरण बदरे आलम तथा पूर्व पार्षद सह समाज सेवी रोहित नोनिया के सहयोग से किया गया । इस अवसर पर एससी एसटी सेल के ब्लॉक अध्यक्ष दीनानाथ दास पूर्व एम एम आई सी मीर हासिम , अल्पसंख्यक सेल के कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष अमजद अंसारी कुल्टी ब्लॉक के महासचिव टुन्नी लोहिया, पूर्व पार्षद पप्पू सिंह पूर्व पार्षद सजल घोष ,तोनु मुखर्जी , युवा नेता सुब्रतो भादुड़ी के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम के सहयोगी समाज सेवी सह पूर्व पार्षद रोहित नोनिया किसी कारणवश कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके । जिसके लिए उन्होंने उपस्थित लोगों से खेद प्रकट किया तथा कार्यक्रम आरंभ करने का अनुरोध किया । इस दौरान मंच के माध्यम से वक्ताओं ने अपना अपना विचार रखा । इसके पश्चात गणमान्य अतिथियों ने अपने-अपने हाथों से महिलाओं को साड़ी प्रदान किया । इस अवसर पर खुर्शीद आलम सलीम रिजवान साजन कादरी मेराज आलम जावेद अंसारी सहित काफी संख्या में तृणमूल के समर्थक उपस्थित थे । कार्यक्रम के दौरान लगभग 600 महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया ।